Advertisement
बस ने बाइक व ऑटो को रौंदा
घायलों को हावड़ा अस्पताल में कराया भरती हावड़ा. गोलाबाड़ी से हावड़ा की ओर जाने के क्रम में जीआर रोड ब्रिज पर उस समय भगदड़ मच गयी, जब एक बस ने दो बाइक व एक ऑटो को रौंद दिया. घटना में दोनों वाहनों के चालकों सहित करीब आठ यात्री घायल हो गये. घायलों को हावड़ा के […]
घायलों को हावड़ा अस्पताल में कराया भरती
हावड़ा. गोलाबाड़ी से हावड़ा की ओर जाने के क्रम में जीआर रोड ब्रिज पर उस समय भगदड़ मच गयी, जब एक बस ने दो बाइक व एक ऑटो को रौंद दिया. घटना में दोनों वाहनों के चालकों सहित करीब आठ यात्री घायल हो गये. घायलों को हावड़ा के जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
ब्रेक फेल होने पर हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार गोलाबाड़ी से धर्मतल्ला के लिए यात्रियों को लेकर जा रही बस जैसे ही जीआर रोड ब्रिज पर चढ़ी तभी अचानक ब्रेक फेल हो गये. बस ब्रिज पर पूरी तरह से चढ़ नहीं सकी. आगे जाने की बजाय बस पीछे सरकने लगी. बस के पीछे दो बाइक व एक ऑटो चल रहा था. बस के पीछे हटने की वजह से दोनों बाइक व ऑटो चपेट में आ गये. बाइक सवार चंदन, मोहन व वीपी तथा ऑटो चालक रमेश कुमार साव व बस चालक राजू सरकार सहित करीब आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद ब्रिज पर भगदड़ मच गयी. घायलों को पुलिस ने हावड़ा के जिला अस्पताल में भरती कराया, जिनमें ऑटो चालक की गंभीर हालत बतायी जा रही है.
पहले बस की चपेट में आया फिर ऑटो ने मारा धक्का उल्टाडांगा क्रॉसिंग पर हुई घटना
कोलकाता. उल्टाडांगा क्रॉसिंग पर बुधवार सुबह बस की चपेट में आने के बाद एक ऑटो ने वृद्ध दंपती को धक्का मार दिया. घटना सुबह 10.45 की है. पति का नाम पदम बहादुर साही (72) है, जबकि उसकी पत्नी का नाम मोहन कुमारी साही (60) है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक उल्टाडांगा क्रॉसिंग के पास दंपती 46बी रूट की बस पर लेक टाउन के लिए सवार हो रहा था.
आरोप है कि बस में चढ़ने के पहले ही बस के चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे पति के दाहिने पांव के ऊपर से बस का चक्का गुजर गया. जख्मी हालत में सड़क पर गिरने के साथ ही पीछे से एक ऑटो ने दोनों को धक्का मार दिया. जख्मी हालत में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद माणिकतल्ला थाना की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement