13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान को प्रेरणा के रूप में लें : राज्यपाल

कोलकाता : मामराज अग्रवाल फाउंडेशन ने अपने मामराज अग्रवाल राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम के तहत महानगर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. शनिवार को राजभवन में आयोजित फाउंडेशन के सेमिनार में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मामराज अग्रवाल फाउंडेशन की सराहना की. उन्होंने कहा कि सम्मान को हमेशा से प्रेरणा के रूप में स्वीकार करना चाहिए, […]

कोलकाता : मामराज अग्रवाल फाउंडेशन ने अपने मामराज अग्रवाल राष्ट्रीय पुरस्कार कार्यक्रम के तहत महानगर के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया. शनिवार को राजभवन में आयोजित फाउंडेशन के सेमिनार में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने मामराज अग्रवाल फाउंडेशन की सराहना की. उन्होंने कहा कि सम्मान को हमेशा से प्रेरणा के रूप में स्वीकार करना चाहिए, तभी हम भविष्य में और भी अच्छा कर सकेंगे. सम्मान अगर अहंकार बन जाये तो यह हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने नहीं देगा. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को सम्मान मिलता है, उससे उनके परिवारों और शिक्षकों का भी सम्मानित किया जाता है.
राज्यपाल ने मामराज अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा शिक्षा व समाज के विकास के क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की. राज्यपाल ने 2016 में राज्य के सीबीएसई, आईसीएससी और आईएससी परीक्षाओं में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा में अव्वल अंक के साथ उत्तीर्ण 94 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने मामराज अग्रवाल फाउंडेशन के जीवन चरित्र पर एक पुस्तक का भी विमोचन किया.
मौके पर राज्य के पूर्व राज्यपाल व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्यामल सेन, वर्ल्ड बैंक के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार डॉ रामगोपाल अग्रवाल, सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता के प्रिंसिपल डॉ जे फिलिक्स राज, मामराज अग्रवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष ब्रह्मानंद अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर ने किया.
शिक्षा के क्षेत्र में प्रेसिडेंसी का कामकाज सराहनीय : राज्यपाल
प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि तथा यूनिवर्सिटी के चांसलर व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी न केवल राज्य का, बल्कि देश का एक प्रतिष्ठित संस्थान है. इसकी अपनी एक गरिमा व एेतिहासिक महत्व है. इस संस्थान से कई दिग्गज व शिक्षाविद जुड़े रहे हैं. एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने दो दिनों पहले प्रेसिडेंसी को लेकर मंत्री द्वारा की गयी टिप्पणी का खंडन किया. राज्यपाल ने कहा कि प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ अनुराधा लोहिया की लीडरशिप में यह संस्थान अच्छा काम कर रहा है.

शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्थान आगे भी अच्छा काम करेगा. इसका स्तर आनेवाले समय में आैर ऊंचा होगा. राज्यापल ने कार्यक्रम में छात्रों को डिग्री व अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. दीक्षांत समारोह में जानी-मानी नृत्यांगना अमला शंकर व पंडित जसराज को उत्कृष्ट कार्यों के लिए डी लिट की उपाधि से नवाजा गया. समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है.

कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के कामकाज पर भी नजर रखी जा रही है. शिक्षा में एेसे मानदंड तैयार किये जा रहे हैं कि मेधावी छात्रों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ अनुराधा लोहिया ने यूनिवर्सिटी की कई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाये हुए है. क्वालिटी के मामले में इसका कोई विकल्प नहीं है. यहां के छात्र न केवल राज्य में, बल्कि पूरे देश में हर क्षेत्र में अग्रणी हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें