कोलकाता. गिरीश पार्क स्टेशन पर शुक्रवार को एक युवती ने मेट्रो के सामने कूद कर अपनी जान दे दी. युवती का नाम नेहा राय (22) है. घटना शाम 4.38 बजे गिरीश पार्क स्टेशन पर उस वक्त घटी, जब अप मेट्रो ट्रेन स्टेशन पर आ रही थी.
ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही उक्त युवती ने उसके सामने छलांग लगा दी. हालांकि चालक ने तुरंत मेट्रो का इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन उससे पहले ट्रेन युवती के ऊपर से गुजर चुकी थी. युवती के शव को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाला गया. इस दौरान गिरीश पार्क से दमदम तक मेट्रो परिचालन प्रभावित हुआ.
मैदान से कवि सुभाष तक अप एवं डाउन लाइन पर मेट्रो परिचालन सामान्य रहा. मेट्रो परिचालन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मेट्रो की पीआरओ ने इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि शाम 5.30 बजे मेट्रो सेवा सामान्य हो गयी.