19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरी सोमवार को कांवड़ियों की सेवा में उतरीं संस्थाएं

बैधवाटी के निमाई तीर्थ घाट से तारकेश्वर धाम तक पूरे मार्ग में जगह-जगह पर सेवा शिविर हुगली. तारकेश्वर धाम जानेवाले कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और उन कांवड़ियों के सेवा कार्य के लिए रविवार को तारकेश्वर के मार्ग में समाजसेवी संस्थाएं भी पूरे जोश खरोश के उतरी हुई हैं. यह सेवा कार्य का […]

बैधवाटी के निमाई तीर्थ घाट से तारकेश्वर धाम तक पूरे मार्ग में जगह-जगह पर सेवा शिविर
हुगली. तारकेश्वर धाम जानेवाले कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है और उन कांवड़ियों के सेवा कार्य के लिए रविवार को तारकेश्वर के मार्ग में समाजसेवी संस्थाएं भी पूरे जोश खरोश के उतरी हुई हैं.
यह सेवा कार्य का यह काम बैधवाटी के निमाई तीर्थ घाट से शुरू होकर तारकेश्वर धाम जाने के पूरे मार्ग में जगह-जगह पर सेवा शिविर के माध्यम से चल रहे हैं. निमाई तीर्थ घाट पर चापदानी के पूर्व विधायक मुजफ्फर खान के नेतृत्व में एक मेडिकल कैंप चल रहा है. नालिकुल रेलवे गेट के पास श्रीरामपुर के जय भोले सेवा समिति का शिविर है. इस शिविर में तीर्थयात्रियों की सेवा में मुरारी मोहन साव, पिंटू साव, प्रकाश साव, संजय घोष, अपूर्व साव, कल्लू प्रसाद आदि ने पूरी, सिकंजी, नाना मिठाई, चाय और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की है.
वहीं नटराज युवा संघ (श्याम बाजार) के स्थायी शिविर में भारी भीड़ उमड़ी है. यहां भी भोजन और मुफ्त में दवा की व्यवस्था का प्रबंध संस्था के अध्यक्ष कैलाश चंद्र अग्रवाल ने कर रखा है. मानव सेवा समिति के माध्यम से सज्जन सराफ भी मुफ्त में भोजन, दवा और पैर की दर्द को दूर करने के लिए मशीन लगाये हैं .काशी विश्वनाथ सेवा समिति, श्री हनुमान परिषद सहित दर्जनों सेवा शिविर अपने अपने सेवा कार्य में जुटी हुई है. भारी भीड़ के मद्देनजर तारकेश्वर धाम जाने वाली हर मार्ग में पुलिस बल की तैनाती की गयी हैं.
मंदिर के आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी संजय बंसल और जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार त्रिपाठी खुद मौजूद रहकर निगरानी बनाये हुए हैं. यहां तक मंदिर के बाहर खड़े हज़ारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए मंदिर परिसर के बाहर भी बम निरोधक दस्ते को तैनात रखा गया है. गौरतलब है कि देश के विभिन्न जगहों से आने वाले श्रद्धालु सबसे पहले हुगली नदी के बैधवाटी निमाई तीर्थ घाट में नदी में डुबकी लगाने के बाद घड़े में गंगा जल भरकर 37 किलोमीटर दूर तारकेश्वर धाम के तरफ कूच करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें