डीआरआइ अधिकारियों के मुताबिक, यह सोना मणिपुर की मोरेह सीमा के जरिये म्यांमार से कथित तौर पर तस्करी कर कोलकाता लाया गया था. गिरफ्तार लोग मिजो और मणिपुर मूल के हैं. ये लोग कुछ स्थानीय लोगों को यह सोना सौंपने वाले थे. करीब 350 बिस्कुट के रूप में जब्त सोने की कीमत 18.33 करोड़ रुपये आंकी गयी है.
बताया जा रहा है कि भारत-म्यांमार सीमा से सोने की तस्करी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तार महानगर के बड़ाबाजार इलाके से जुड़े होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, मामले में बड़ाबाजार इलाके के कुछ व्यवसायियों के नाम भी सामने आ रहे हैं लेकिन जांच बाबत अधिकारी उनके बारे में कुछ कहना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. शनिवार को आरोपियों को बैंकशाॅल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डीआरआइ अधिकारी आरोपियों के अन्य साथियों का पता लगाने की कोशिश में हैं. गौरतलब है कि डीआरआइ अधिकारियों ने पिछले साल मार्च में कोलकाता से 87 किलोग्राम सोना जब्त किया था.