13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएसी : मानस लिखेंगे सोनिया को पत्र

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व लोक लेखा कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन डॉ मानस रंजन भुईंया ने पीएसी के चेयरमैन पद पर बनाये रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखेंगे. डॉ भुईंया ने कहा : मैंने सोनिया गांधी को पत्र लिखने का निर्णय किया है. इस पत्र में आग्रह करेंगे कि उन्हें […]

कोलकाता: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व लोक लेखा कमेटी (पीएसी) के चेयरमैन डॉ मानस रंजन भुईंया ने पीएसी के चेयरमैन पद पर बनाये रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखेंगे. डॉ भुईंया ने कहा : मैंने सोनिया गांधी को पत्र लिखने का निर्णय किया है. इस पत्र में आग्रह करेंगे कि उन्हें पीएसी के चेयरमैन बने रहने दिया जायेगा.

इस पत्र में मैं पूरी घटना का जिक्र करूंगा कि पीएसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद क्या-क्या घटनाएं घटीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सुप्रीमो को यह जानकारी होनी चाहिए कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी व विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल मन्नान कैसे उन्हें गलत जानकारी दे रहे हैं तथा उन लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं. डॉ भुईंया ने कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी, अधीर रंजन चौधरी व अब्दुल मन्नान के साथ हुई बैठक के एक दिन बाद यह निर्णय लिया. पीएसी के मुद्दे पर हुए विवाद को इस बैठक के माध्यम से सुलझाने की कोशिश की गयी थी.

कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार श्री जोशी ने डॉ भुईंया को सुझाव दिया था कि वे एआइसीसी को पत्र लिखें और बतायें कि पीएसी के अध्यक्ष पद को लेकर क्या-क्या घटनाएं घटी थीं. बुधवार की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि पीएसी के चेयरमैन के संबंध में कोई भी निर्णय लेने का अधिकार श्रीमती गांधी पर छोड़ दिया गया है. यदि श्रीमती गांधी डॉ भुईंया को पीएसी के पद पर बनाये रखने के निर्णय पर सहमति जताती है, तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि पीएसी के चेयरमैन पद से इस्तीफा नहीं देने पर डॉ भुईंया को प्रदेश कांग्रेस की ओर से कारण बताओ नोटिस दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें