कोलकाता: कसबा इलाके के एक कॉलेज के प्रिंसिपल ने अपने ही कॉलेज के एक महिला प्रोफेसर के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी है. नब बालीगंज महा विद्यालय के प्रिंसिपल सुकमल दत्ता का आरोप है कि उनके कॉलेज में अंग्रेजी की प्रोफेसर सास्वती भट्टाचार्य ने फरजी सर्टिफिकेट दिखाकर नौकरी हासिल की थी. उन्होंने बताया कि सास्वती की मार्कशीट में छेड़छाड़ कर उसमें नंबर बढ़ाया गया है.
उनकी इंटरनेट सर्टिफिकेट भी नकली है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को भी सिर्फ एक कॉलेज में पढ़ाने की गलत जानकारी दी. जबकि वह दो कॉलेजों में एक साथ पढ़ा रही है. यही नहीं फरर्जी सर्टिफिकेट के जरिये वर्ष 2010 से अबतक लगातार नौकरी कर तनख्वाह भी उठा रही है. इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कसबा थाने में सास्वती के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी. वहीं, सास्वती ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया. उनका कहना है कि जांच में सभी सर्टिफिकेट को वह असली साबित कर देगी.
वहीं इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि सिर्फ शिकायत के आधार पर ही किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता. कसबा थाने की पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोप साबित होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा.