19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीमतों में वृद्धि अल्पकालिक होगी : कौशिक बसु

कोलकाता: विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने जीएसटी विधेयक राज्यसभा में पारित होने का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि तत्काल ‘कीमतों में उछाल या मुद्रास्फीति’ एक बारगी मामला है लेकिन इस कर सुधार का दीर्घकालीन वृद्धि लाभ काफी अधिक है. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता बनाये रखना […]

कोलकाता: विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु ने जीएसटी विधेयक राज्यसभा में पारित होने का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि तत्काल ‘कीमतों में उछाल या मुद्रास्फीति’ एक बारगी मामला है लेकिन इस कर सुधार का दीर्घकालीन वृद्धि लाभ काफी अधिक है.
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता बनाये रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. श्री बसु ने कहा, ‘‘लोग कीमत को लेकर बातचीत कर रहे हैं लेकिन तत्कालिक सकारात्मक या नकारात्मक कीमत प्रभाव कम चिंता की बात है लेकिन जीएसटी से लागत में कमी से इसका दीर्घकालीन प्रभाव बड़ा होगा। ” इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता द्वारा आयोजित अरिजीत मुखर्जी स्मारक व्याख्यान के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में उन्होंने यह बात कही. विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री ने कहा, ‘‘जीएसटी विधेयक विभिन्न बिंदुओं पर सौदा लागत को कम करेगा और भारत के लिए साझा बाजार बनायेगा. यह दीर्घकाल में वृद्धि दर को गति देगा.”

बसु ने कहा कि उनके पास इसका जवाब नहीं है कि मुद्रास्फीति पर इसका कोई प्रभाव नहीं होगा क्योंकि विश्व बैंक इस प्रकार के आकलन नहीं करता. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की स्वायत्ता बनाये रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. प्रस्तावित मौद्रिक नीति समिति के बारे में पूछे जाने पर बसु ने कहा, ‘‘सामान्य तौर पर यह महत्वपूर्ण है कि केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता बनी रहे. इसका मकसद ब्याज दर तथा मुद्रास्फीति पर निर्णय को संस्थागत रूप देना है.”

यह पूछे जाने पर कि रिजर्व बैंक के गवर्नर पद की दौड़ में उनका नाम शामिल है इस पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. श्री बसु विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पद से हट रहे हैं. विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, रिजर्व बैंक के गवर्नर पद के लिए जिन नामों को चिन्हित किया गया है, उसमें उनका भी नाम है. ज्ञात हो कि निवर्तमान गवर्नर रघुराम राजन का कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें