19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन को बुलायी गयी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कोलकाता. कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान ने तीन अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी है. इस बैठक में कांग्रेस विधायकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा होने की संभावना है. श्री मन्नान ने बताया कि यह बैठक मूलत: विधायकों की समस्याओं को लेकर बुलायी गयी है. विधानसभा में विधायकों को उपलब्ध […]

कोलकाता. कांग्रेस विधायक दल के नेता अब्दुल मन्नान ने तीन अगस्त को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी है. इस बैठक में कांग्रेस विधायकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा होने की संभावना है. श्री मन्नान ने बताया कि यह बैठक मूलत: विधायकों की समस्याओं को लेकर बुलायी गयी है.

विधानसभा में विधायकों को उपलब्ध करानेवाली सुविधाओं को लेकर चर्चा होगी. यह पूछे जाने पर क्या इस बैठक में कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक व पीएसी के चेयरमैन डॉ मानस रंजन भुईंया को लेकर चर्चा होगी. श्री मन्नान ने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना नहीं है. यह बैठक मूलत: विधायकों को होनेवाली समस्या को लेकर बुलायी गयी है.

दूसरी ओर, श्री मन्नान ने कहा कि तीन अगस्त को ही सॉल्टलेक में पूर्व परिवहन मंत्री दिवंगत सुभाष चक्रवर्ती को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. कांग्रेस की ओर से वह इस सभा में भाग लेंगे. इसके साथ ही छह अगस्त को देगंगा में एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कार्यक्रम के साथ-साथ गैर राजनीतिक कार्यक्रम से भी वह जुड़े रहे हैं. जैसे ‘सेव द डेमोक्रेसी’ चिटफंड पीड़ितों से जुड़ी एक संस्था है. उन्होंने कहा कि वह इन संस्थाओं के मध्यम से भी सत्तारूढ़ दल की खामियों को जनता के समक्ष उजागर करते रहेंगे.
चांपदानी में मृत बालिका को दी गयी श्रद्धांजलि : चांपदानी में दुष्कर्म कर छह वर्षीया बच्ची की हत्या के विरोध में सोमवार को शाम को विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने जुलूस निकाला. यह जुलूस विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में निकाला गया. इसमें पार्षद दरोगा राजभर सहित रामप्यारी हाई स्कूल, चापदानी आर्य स्कूल, आदर्श श्रमिक विद्यालय सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. हत्या के दोषियों को गिरफ्तार करने की व न्याय की मांग पर बच्चों ने मोमबत्ती जला कर विरोध जताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें