19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियागंज-आजिमगंज व झालदा नपा पर तृणमूल का कब्जा

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस अपनी दूसरी पारी की शुरुआत से ही राज्य की विरोधी पार्टियों का अस्तित्व खत्म करने में जुट गयी है, विरोधी पार्टियों का पत्ता साफ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने माकपा-कांग्रेस के गठबंधन में सेंध लगाना शुरू कर दिया है. मुर्शिदाबाद जिले में जंगीपुर नगरपालिका पर कब्जा करने के बाद तृणमूल […]

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस अपनी दूसरी पारी की शुरुआत से ही राज्य की विरोधी पार्टियों का अस्तित्व खत्म करने में जुट गयी है, विरोधी पार्टियों का पत्ता साफ करने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने माकपा-कांग्रेस के गठबंधन में सेंध लगाना शुरू कर दिया है. मुर्शिदाबाद जिले में जंगीपुर नगरपालिका पर कब्जा करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने एक और नगरपालिका पर कब्जा कर लिया है. मुर्शिदाबाद जिले में स्थित जियागंज-आजिमगंज नगरपालिका पर भी अब तृणमूल कांग्रेस का राज होगा.
इसके साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने पुरुलिया जिले में स्थित झालदा नगरपालिका भी विरोधी पार्टियों से छीन लिया है, यहां विरोधी पार्टियों के सात पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. सोमवार को नगरपालिका के चेयरमैन शंकर मंडल सहित 11 पार्षद व झालदा नपा के विरोधी पार्टी के सात पार्षदों ने तृणमूल कांग्रेस भवन में तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अभिषेक बनर्जी व मुर्शिदाबाद जिले में पार्टी के पर्यवेक्षक व सांसद शुभेंदु अधिकारी ने माकपा के पार्षदों को तृणमूल कांग्रेस का झंडा थामा. इस मौके पर सांसद शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता सिर्फ कुर्सी पर रहना चाहते हैं, वह लोगों के विकास के लिए कार्य नहीं करना चाहते, जबकि तृणमूल कांग्रेस के राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के विकास कार्यों से प्रभावित होकर माकपा पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इस जिले में कांग्रेस का एक छत्र राज रहा है, लेकिन जिले में विकास के नाम पर कांग्रेस ने कुछ नहीं किया.
गौरतलब है कि इस नगरपालिका में कुल 17 वार्ड हैं, इनमें से 14 पर माकपा व चार कांग्रेस के पास थे. 14 माकपा पार्षदों में से 11 पार्षद अब तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. गाैरतलब है कि इससे पहले मुर्शिदाबाद जिले में स्थित जंगीपुर नगरपालिका के माकपा पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे, इससे अब जंगीपुर नपा पर तृणमूल कांग्रेस का बोर्ड है.
इस संबंध में जियागंज-आजिमगंज नगरपालिका के चेयरमैन शंकर मंडल ने कहा कि नगरपालिका को इलाके के विकास के लिए फंड नहीं मिल रहा था. इस क्षेत्र की सभी विकासशील योजनाओं के लिए फंड मुहैया नहीं कराया जा रहा है, इसलिए यहां के लोगों के हितों को देखते हुए उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें