पुलिस का कहना है कि सारथी के असली पति दिलीप से पूछताछ में महाराज के बारे में कुछ पता चल सकेगा. दोनों के बीच कैसे रिश्ते थे. वह महाराज को कैसे जानती थी. सारथी, दिलीप को क्या बता कर घर से निकली थी, इन सवालों का जवाब दिलीप से जानने के बाद पुलिस हत्या के आरोपी प्रेमी तक पहुंचेगी. इधर प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को गेस्ट हाउस के कर्मियों ने बताया कि कमरा बुक करने के बाद महाराज को अंतिम बार दोपहर 2.45 बजे देखा गया था.
इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा था. रात को नौ बजे उन्होंने देखा कि 103 नंबर कमरा बाहर से बंद है, लेकिन उनलोगों ने चेकआउट नहीं किया है. इसके कारण दरवाजे के बाहर से आवाज लगायी गयी लेकिन जवाब नहीं मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो महिला अंदर बिस्तर पर पड़ी थी. इसके बाद इसकी जानकारी इकबालपुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला की गला घोंट कर हत्या की जा चुकी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुलिस को गला घोंट कर हत्या करने के संकेत मिले हैं लेकिन उसकी हत्या क्यों की गयी. इसका जवाब फरार प्रेमी की गिरफ्तारी के बाद ही हो सकेगा.