13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद किन्नर को रखने की समस्या पर हुई बहस, हिरासत के बजाय भेजना पड़ा जेल

कोलकाता: पुलिस की टीम से मारपीट के आरोपी को भगाने में मदद करने के मामले में वाटगंज पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसे कहां रखा जाय इस पर पुलिस और अदालत फेर में पड़ गये. इस विषय पर पहले पुलिस परेशान हुई. उसे जब अदालत में पेश किया गया तो उसे […]

कोलकाता: पुलिस की टीम से मारपीट के आरोपी को भगाने में मदद करने के मामले में वाटगंज पुलिस ने एक किन्नर को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसे कहां रखा जाय इस पर पुलिस और अदालत फेर में पड़ गये. इस विषय पर पहले पुलिस परेशान हुई. उसे जब अदालत में पेश किया गया तो उसे रखने की जगह पर अदालत भी पसोपेश में पड़ गयी. इस मुद्दे पर कोर्ट को अपना फैसला दो घंटे तक सुरक्षित रखना पड़ा. काफी सोच-विचार के बाद जेल अधिकारियों से संपर्क करने के बाद अदालत ने आरोपी को मंगलवार तक के लिए जेल हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया. अलीपुर जेल में एक सेल खाली कर आरोपी किन्नर को रखा गया है.
पुलिस हिरासत के बजाय भेजना पड़ा जेल
आरोपी किन्नर की अदालत में पेशी के बाद उसे पुलिस हिरासत में भेजने पर विचार किया जाने लगा. पुलिस ने कहा कि थाना में किन्नर को रखने के लिए अलग सेल नहीं है. इसके बाद समस्या उत्पन्न हुई कि आरोपी को कहां रखा जाय? इस पर सोच विचार के लिए कोर्ट ने दो घंटे तक फैसला सुरक्षित रखा. दो घंटे में पता चला कि लालबाजार में भी किन्नर को रखने के लिए अलग व्यवस्था नहीं है. इसके बाद आरोपी किन्नर व दूसरे आरोपी को अदालत ने जेल हिरासत में भेज दिया.
अलीपुर सेंट्रल जेल में अलग सेल में रखा गया
कोर्ट के निर्देश के बाद अलीपुर जेल में किन्नर को रखने के लिए अलग सेल उपलब्ध कराया गया. उधर, वाटगंज पुलिस तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
क्या है मामला
वाटगंज के मुंशी बाजार में शनिवार की रात एक कार रिपेयरिंग सेंटर के कर्मचारी के साथ किसी बात पर बस्ती निवासी एक व्यक्ति का झगड़ा हो गया था. सूचना मिलने पर वाटगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही दो लोग पुलिस वालों से मारपीट करने लगे. दोनों को पुलिस से मारपीट करते देख पास में खड़ा एक किन्नर भी पुलिस से उलझ गया. आरोप है कि दोनों के साथ मिलकर किन्नर भी पुलिसकर्मियों से मारपीट कर रहा था. किन्नर ने पुलिस कर्मियों की वरदी भी फाड़ दी. पुलिस जब दोनों को पकड़ने गयी तो किन्नर ने युवक को वहां से भगा दिया. खुद भी भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस ने घेरकर किन्नर समेत दो को पकड़ लिया. आरोपी किन्नर को थाना में अलग सेल में रातभर रखने के बाद रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें