किशोरी की उम्र कम होने के कारण स्थानीय लोगों ने शादी का विरोध किया. इस कारण शादी रोकनी पड़ी. आरोप है कि सोहग अली ने इस बीच दो बार किशोरी का अपहरण करने का प्रयास किया. किशोरी अपने मामा के घर आयी थी.
सोहग अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा. किशोरी को जबरन ले जाने लगा. यह देख स्थानीय लोग किशोरी के बचाव में आगे आये. आरोप है कि उसके एक साथी ने फायरिंग भी की. इसके बाद लोगों ने तीनों को पकड़ कर स्वरूपनगर थाना के हवाले कर दिया. तीनों आरोपियों को बसीरहाट कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.