विरोध किये जाने पर मंताजुल ने उसे धक्का देकर वहां से भगा दिया. शुक्रवार सुबह दुकान खोलने के बाद मंताजुल अपने साथियों के साथ फिर से पहुंचा व जहिरुल हक की पिटाई कर दी. बीच -बचाव करने आये मीर अजीजुल को भी पीटा गया. यहां से दोनों भाई भाग निकले व एक रिश्तेदार के घर पनाह लिया. शुक्रवार रात मंताजुल दोबारा साथियों के साथ रिश्तेदार के घर पहुंचा व घर में घुस कर दोनों भाइयों की पिटाई कर दी व जाते समय पांच बम घर पर फेंक दिये. घटना की शिकायत थाने में दर्ज की गयी है. इस घटना को लेकर व्यवसायी व पूरा परिवार दहशत में है.
Advertisement
शराबियों को रोकना दो भाइयों को पड़ा महंगा
हावड़ा. दुकान के सामने रोजाना शराब पीकर हंगामा करने का प्रतिवाद करना दो भाइयों को महंगा पड़ा. शराबियों ने दोनों भाइयों की बेहरमी से पिटाई की और घर पर बम में फेंके. मारपीट में बड़े भाई जहिरुल हक मीर (50) के गर्दन की हड्डी टूट गयी है व एक हाथ भी चोटिल हुआ है. घटना […]
हावड़ा. दुकान के सामने रोजाना शराब पीकर हंगामा करने का प्रतिवाद करना दो भाइयों को महंगा पड़ा. शराबियों ने दोनों भाइयों की बेहरमी से पिटाई की और घर पर बम में फेंके. मारपीट में बड़े भाई जहिरुल हक मीर (50) के गर्दन की हड्डी टूट गयी है व एक हाथ भी चोटिल हुआ है. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत मउबेरिया के पश्चिम पाड़ा में घटी है. पीड़ित भाइयों ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की खबर है.
क्या है घटना : जहिरुल हक मीर व मीर अजीजुल हक दोनों भाई हैं. स्थानीय बाजार में दोनों की दुकान है. इसी बाजार में शेख मंताजुल नामक एक दूसरे व्यवसायी का भी दुकान है. आरोप है कि शेख मंताजुल रोजाना अपनी दुकान में दोस्तों के साथ शराब पीकर इन दोनों भाइयों की दुकानों के पास हंगामा व गाली-गलौज करता है. गुरुवार रात फिर से शराब पीकर मंताजुल व उसके साथियों ने हंगामा शुरू कर दिया. जहिरुल हक ने इसका विरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement