काशीपुर में अवैध निर्माण का मामला
Advertisement
हाइकोर्ट ने निगम को लगायी फटकार
काशीपुर में अवैध निर्माण का मामला कोलकाता : काशीपुर में अवैध निर्माण के एक मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट ने कोलकाता नगर निगम को फटकार लगायी है. शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की खंडपीठ के सामने निगम आयुक्त और कार्यकारी अभियंता उपस्थित हुए. काशीपुर में अवैध निर्माण से संबंधित 18 आरोप हैं. मुख्य न्यायाधीश ने […]
कोलकाता : काशीपुर में अवैध निर्माण के एक मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट ने कोलकाता नगर निगम को फटकार लगायी है. शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर की खंडपीठ के सामने निगम आयुक्त और कार्यकारी अभियंता उपस्थित हुए. काशीपुर में अवैध निर्माण से संबंधित 18 आरोप हैं. मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि इस विषय में अब तक क्या कदम उठाया गया है, कदम नहीं उठाने के लिए क्या किसी प्रकार का दबाव है,
अभी तक सिर्फ नोटिस ही क्यों जारी की गयी, प्राथमिकी क्यों नहीं दर्ज करायी गयी, क्या निगम की समूची कार्रवाई सिर्फ दिखावा है, इस मामले में पुलिस की सहायता क्यों नहीं ली गयी, क्या किसी प्रकार का कदम उठाने के लिए नौ महीने काफी नहीं हैं? यदि कोलकाता नगर निगम सही तरीके से कार्य करता तो ऐसा कुछ नहीं होता. निगम की ओर से पूरी तरह लापरवाही बरती गयी है. अदालत ने निर्देश दिया है कि अगले 15 दिनों में निगम को बताना होगा कि इस बाबत क्या कदम वह उठाने वाले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement