जलपाईगुड़ी: लंबे समय बाद जिले के आनंद चंद्र कामर्स कालेज में टीएमसीपी ने कब्जा जमा लिया. इस कालेज में लंबे समय से छात्र परिषद जीतती रही है. छात्र परिषद के 10 विजयी सदस्यों में नौ सदस्यों ने टीएमसीपी में शामिल होकर छात्र परिषद का दबदबा खत्म कर दिया.
कालेज के छात्र परिषद के नेता शंकर चंद्र ने कहा कि उनके समर्थक तृणमूल में शामिल होकर कालेज का परिवेश खराब करना चाहते हैं.
वहीं तृणमूल नेता सैकत चटर्जी ने कहा कि यहां के चुनाव में सभी सीट पर छात्र परिषद ही जीतती रही है. इस बार छात्र परिषद के सदस्य उनके संगठन में शामिल होकर टीएमसीपी का कब्जा जमा दिया. अब परिचालन समिति टीएमसीपी के हाथ में आ गयी है. उन्होंने कहा कि कालेज में अनुशासन व विकास के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा. छात्र संसद के दखल में आने के बाद टीएमसीपी की ओर से शहर में एक जुलूस भी निकाली गयी थी.