राज्य के विभिन्न नगरपालिकाओं को फंड मिलने के बावजूद सिलीगुड़ी नगर निगम को उसके प्राप्त फंड अभी तक नहीं मिला है. रोजगार परियोजना, नगरपालिका इलाका विकास फंड, शहर सौंदर्यीकरण, सॉलिड मैनेजमेंट, गरीब लोगों के लिए आवास, सभी के लिए आवास, पेय जल आदि मामले में फंड आवंटित किये गये हैं, लेकिन अभी तक वह फंड नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि एक विधायक के साथ वह सिलीगुड़ी के मेयर भी हैं.
इस नाते उन्होंने कई बार मंत्री व अधिकारियों से मिल कर फंड मुहैया करने की अपील की है, लेकिन अभी तक फंड आवंटित नहीं किये गये हैं.