Advertisement
एसयूसीआइ व माले से समर्थन देने की अपील
कोलकाता: खाद्य आंदोलन में शहीद हुए लोगों की स्मृति और दो सितंबर की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में 31 अगस्त को महानगर में रैली व सभा के आयोजन की बात है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने एसयूसीआइ और भाकपा (माले) से हड़ताल के समर्थन में आयोजित होनेवाली कार्यसूची में शामिल होने […]
कोलकाता: खाद्य आंदोलन में शहीद हुए लोगों की स्मृति और दो सितंबर की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में 31 अगस्त को महानगर में रैली व सभा के आयोजन की बात है. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने एसयूसीआइ और भाकपा (माले) से हड़ताल के समर्थन में आयोजित होनेवाली कार्यसूची में शामिल होने की अपील की है.
बुधवार को मुजफ्फर अहमद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान श्री बसु ने कहा कि केंद्र सरकार की जन व श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ व 12 सूत्री मांगों के समर्थन में केंद्रीय ट्रेड यूनियन व फेडरेशन समूह ने हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए वाममोरचा की ओर से तमाम वामपंथी दलों से अपील की गयी है. ऐसे में एसयूसीआइ और भाकपा (माले) सेे आवेदन है कि वे 31 अगस्त की रैली और सभा का समर्थन करें.
क्या कहना है माले व एसयूसीआइ का
एसयूसीआइ के आला नेता अमिताभ चटर्जी ने कहा है कि आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी को वाममोरचा की ओर से कोई आवेदन नहीं किया गया है. यदि आधिकारिक तौर पर कोई अपील की जायेगी तो उस पर विचार विमर्श किया जायेगा. भाकपा (माले) के आला नेताओं का भी कहना है कि यदि आधिकारिक तौर पर वाममोरचा की ओर से ऐसी कोई अपील की जायेगी तो पार्टी स्तर पर चर्चा के बाद कोई फैसला लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement