तेजाब से महिला का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है. तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया. इस मामले में तारकेश्वर थाना में नूर नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से ही वह फरार है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार रात में 40 वर्षीय महिला और उसका पुत्र अपने मकान में सोये थे. रात के 11.30 बजे के करीब दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर दोनों की नींद खुली. महिला ने जैसे ही दरवाजे की कुंडी खोली, किसी ने उस पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब की जलने से वह चीखने लगी. चीख सुन कर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उसे अस्पताल ले गये. उसके पुत्र पर भी एसिड की छीटें पड़े हैं. आरोप है कि स्थानीय नूर ने महिला को कुप्रस्ताव दिया था, जिसे उसने इनकार कर दिया था. इससे बौखलाये नूर ने यह काम किया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में रोष है.