लैपटॉप के मालिक राजकुमार सिंह ने आरोपी के खिलाफ सियालदह जीआरपी में मामल दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात 9.30 बजे कंचनजंघा एक्सप्रेस सियालदह स्टेशन से 9ए/बी प्लेटफॉर्म से रवाना हुई. सियालदह स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही आरोपी निर्मल दास एसी वन बोगी में बैठे राजकुमार सिंह नामक एक व्यक्ति का बैग लेकर ट्रेन से उतर गया. ट्रेन के रवाना होने के बाद इस तरह से किसी को उतरते देख वहा ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ ए रंजन और एसआइ एसी सेन को संदेह हुआ.
उन्होंने निर्मल को रोका और उससे पूछताछ की. उसके पास मौजूद बैग में क्या है यह बताने में वह असमर्थ रहा. इसके बाद आरपीएफ द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों द्वारा बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें एक लैपटॉप और कुछ कागजात पाया गया. सियालदह आरपीएफ ने घटना की जानकारी कंचनजंघा एक्सप्रेस में ड्यूटी पर मौजूद ट्रेन स्क्वॉर्ड पार्टी को दी.
स्क्वार्ड पार्टी ने जब एसी वन बोगी में जाकर जानकारी ली तो कोच नंबर एसी-वन के सीट नंबर 30 पर बैठे राज कुमार सिंह ने बताया कि उनका लैपटॉप गायब हो गया. लैपटॉप मिलने की खबर मिलते ही राजकुमार सिंह दक्षिणेश्वर स्टेशन पर उतर गये. वह सियालदह आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और अपना खोया लैपटॉप वापस लिया. आरोपी के खिलाफ सियालदह जीआरपी में आइपीसी के सेक्शन 379 और 411 के तहत मामला दर्ज किया गया है.