Advertisement
रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के पास से नौकरी से संबंधित कई दस्तावेज बरामद कोलकाता : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच, हावड़ा मंडल (1) ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मानस कुमार उर्फ मनोज (30) एवं रविशंकर कुमार (23) बताये गये हैं. दोनों बिहार के […]
आरोपियों के पास से नौकरी से संबंधित कई दस्तावेज बरामद
कोलकाता : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच, हावड़ा मंडल (1) ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम मानस कुमार उर्फ मनोज (30) एवं रविशंकर कुमार (23) बताये गये हैं. दोनों बिहार के मुंगेर जिला के रहने वाले हैं.
इनके पास से ग्रुप डी नौकरी से संबंधित कई कागजात बरामद हुए हैं.जानकारी के अनुसार, हावड़ा डीआरएम बिल्डिंग के रिसेप्शन पर मानस और रविशंकर, चंदन कुमार (27) से कुछ कागजात पर अंगूठा का निशान लगा रहे थे. वहां से गुजर रहे क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच के इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, एएसआइ अमल कुमार मजुमदार, एएसआइ प्रशांत कुमार को संदेह हुआ.
शंका दूर करने के लिए जब अधिकारियों ने पूछताछ की तो असलियत सामने आयी. चंदन कुमार ने बताया कि दोनों ने रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी लगाने के लिए तीन लाख रुपया मांगा है. फिलहाल 15 हजार दिये हैं. मेरी तरह और 10 लोग इनके संपर्क में हैं. इसके बाद अधिकारियों ने मानस और रविशंकर को गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement