27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में पुलिसकर्मी से हाथपाई, दो गिरफ्तार

हुगली. उत्तरपाड़ा थाना में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी हुई है. इनके नाम अनिर्बान दत्त और प्रसून घोष बताया गया है. दोनों माकपा समर्थक बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार रात में दो माकपा समर्थक बोलेरो से कहीं जा रहे थे. उत्तरपाड़ा […]

हुगली. उत्तरपाड़ा थाना में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी हुई है. इनके नाम अनिर्बान दत्त और प्रसून घोष बताया गया है. दोनों माकपा समर्थक बताये जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात में दो माकपा समर्थक बोलेरो से कहीं जा रहे थे. उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर ओवरटेक के चक्कर में एक टोटो से बोलेरो सट गयी. इससे बोलेरो में मामूली खरोंच आ गयी. क्षतिपूर्ति की माँग पर अनिर्बान और टोटो चालक के बीच बहस होने लगी. अनिर्वान अपने साथी के साथ टोटो चालक को पीटते हुए थाना ले गया.
थाना में ड्यूटी पर तैनात ऑफिसर को गाड़ी में आयी खरोंच के बदले क्षतिपूर्ति दिलाने की बात कही तो अफसर ने उन्हें शिकायत दर्ज करने को कहा. इसपर दोनों भड़क गये और ड्यूटी ऑफिसर के साथ हाथापाई पर उतर आये. खबर पाकर उत्तरपाड़ा थाना प्रभारी मधुसूदन मुख़र्जी मौके पर पहुंचे एवं दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि थाना में हुए हाथापाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. उन साक्ष्यों को अदालत के समक्ष पेश किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें