12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारद स्टिंग प्रकरण : डिप्टी मेयर इकबाल अहमद से पुलिस करेगी पूछताछ

कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में कोलकाता पुलिस डिप्टी मेयर इकबाल अहमद से पूछताछ करेगी. उन्हें पत्र भेज कर मंगलवार शाम पांच बजे कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार में हाजिर होने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक, उनसे पूछा जायेगा कि वह वेब पोर्टल नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल्स से कैसे मिले. […]

कोलकाता : नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में कोलकाता पुलिस डिप्टी मेयर इकबाल अहमद से पूछताछ करेगी. उन्हें पत्र भेज कर मंगलवार शाम पांच बजे कोलकाता पुलिस के मुख्यालय लालबाजार में हाजिर होने को कहा गया है.
सूत्रों के मुताबिक, उनसे पूछा जायेगा कि वह वेब पोर्टल नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल्स से कैसे मिले. वीडियो फुटेज उनकी है या नहीं. अगर फुटेज उनकी है तो उसमें वह वहां क्या कर रहे थे. बताया जा रहा है कि मैथ्यू सैमुअल्स ने यह दावा किया था कि उन्हें सभी नेताओं व मंत्रियों से इकबाल अहमद ने ही मिलने का रास्ता बताया था.
लिहाजा इस बारे में भी उनसे जवाब मांगे जायेंगे. नारद स्टिंग मामले की जांच के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे. संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) व सीट के सदस्य विशाल गर्ग ने बताया कि पुलिस ने आइपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा से भी पूछताछ की है. मामले में उनके बयान दर्ज किये गये हैं.
अब पूछताछ के लिए इकबाल अहमद को बुलाया गया है. जांच से संबंधित कुछ सवालों के जवाब उनसे पूछे जायेंगे. उनसे मिले जवाब के आधार पर सीट के सदस्य जांच आगे बढ़ायेंगे. गौरतलब है कि कि नारद स्टिंग मामले की जांच के सिलसिले में नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैमुअल्स को पूछताछ के लिए कोलकाता पुलिस दो बार इमेल से समन भेज चुकी है लेकिन वह पुलिस जांच का सामना करने कोलकाता नहीं आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें