22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामले में 20 आरोपी गिरफ्तार जबकि अभी तक 10 फरार

कोलकाता. बर्दवान के खागड़ागढ़ विस्फोट कांड में सिटी सेशन कोर्ट में 30 आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम किये गये. शनिवार को सिटी सेशन कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम का निर्देश दिया. 30 आरोपियों में 10 फरार बताये गये हैं, जबकि 20 गिरफ्तार हैं. चार्ज फ्रेम होने के बाद […]

कोलकाता. बर्दवान के खागड़ागढ़ विस्फोट कांड में सिटी सेशन कोर्ट में 30 आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम किये गये. शनिवार को सिटी सेशन कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश शुभ्रा घोष ने आरोपियों के खिलाफ चार्ज फ्रेम का निर्देश दिया. 30 आरोपियों में 10 फरार बताये गये हैं, जबकि 20 गिरफ्तार हैं. चार्ज फ्रेम होने के बाद अब इस मामले की सुनवाई चलेगी. सप्लीमेंटरी चार्जशीट कॉपी के अध्यन के बाद मामले की अगली सुनवायी के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं द्वारा अपने पक्ष रखे जाने की बात है.
एनआइए पक्ष के अधिवक्ता एस घोष ने कहा है कि जांच के तहत गुलशन बीबी, आलिमा बीबी, अब्दुल हाकिम सहित करीब 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच के बाद आरोपियों के बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े होने की बात सामने आयी है. आरोपियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट सहित भारतीय दंड विधान की धारा 120बी व 125 के तहत चार्ज फ्रेम किये गये हैं. यदि आरोपियों का दोष साबित हो जाता है तो उन्हें उम्रकैद की सजा हो सकती है. इधर बचाव पक्ष के अधिवक्ता जी अहमद तरफदार ने बताया कि उन्हें सप्लीमेंटरी चार्जशीट की कॉपी मिल गयी है. उन्होंने दावा किया है कि उपरोक्त मामले में उनके मुवक्किल नहीं जुड़े हुए हैं.
ध्यान रहे कि दो अक्तूबर, वर्ष 2014 में खागड़ागढ़ स्थित एक मकान में विस्फोट हुआ था. दो संदिग्ध आतंकियों की मौत भी हो गयी थी. घटना के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) भी मामले की जांच में जुट गयी. जांच के दौरान आरोपियों का तार जेएमबी आतंकियों से जुड़े होने की बात सामने आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें