जघन्य. वाहन में मूक-बधिर से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश
एक गिरफ्तार, अन्य फरार
गार्डेनरीच इलाके की घटना
कोलकाता : गार्डेनरीच थाना इलाके में चलते वाहन में मूक-बधिर महिला से सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की तत्परता से महिला को बचाया जा सका. पुलिस को एक आरोपी को दबोच पाने में सफलता भी हाथ लगी. आरोपी का नाम राज अंसारी बताया गया है. उससे पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है.
कब और कैसे हुआ
शुक्रवार की शाम गार्डेनरीच इलाके के मुदियाली के निकट लिफ्ट देने के नाम पर 35 वर्षीया महिला को चार युवकों ने अपने वाहन में उठाया. चलते वाहन में ही उससे दुष्कर्म की करने की कोशिश की. नेचर पार्क के निकट पुलिस चेकिंग को देखते हुए आरोपियों ने अपने वाहन की गति कम कर दी. वाहन की गति कम होता देख पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ.
उन्होंने वाहन को जबरन रुकवाया. इस बीच वाहन से तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे, लेकिन उनका एक साथी दबोच लिया गया. उससे पूछताछ के बाद पुलिस को पूरी घटना का पता चला.
पीड़िता मुदयाली रोड की निवासी है. उसके परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही उसकी चिकित्सकीय जांच कराये जाने की व्यवस्था करायी गयी. मामले की जांच में मूक-बधिर महिला की मदद ली जा रही है. राज अंसारी और उसके साथी मोहम्मद सैय्यम, मोहम्मद सुफीयान और तायब के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.