19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजदूतों संग लालबाजार में बैठक

कोलकाता में स्थित इनके दूतावास की सुरक्षा के संबंध में हुई बातचीत सुरक्षा के लिहाज से क्या बदलाव चाह रहे हैं, इस पर लिया गया सुझाव कोलकाता. फ्रांस में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर फ्रांस समेत पांच देशों के राजदूतों के साथ लालबाजार में शुक्रवार को अहम बैठक हुई. इसमें फ्रांस के अलावा रसिया, इटली, […]

कोलकाता में स्थित इनके दूतावास की सुरक्षा के संबंध में हुई बातचीत
सुरक्षा के लिहाज से क्या बदलाव चाह रहे हैं, इस पर लिया गया सुझाव
कोलकाता. फ्रांस में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर फ्रांस समेत पांच देशों के राजदूतों के साथ लालबाजार में शुक्रवार को अहम बैठक हुई. इसमें फ्रांस के अलावा रसिया, इटली, जर्मनी और जापान के राजदूत भी शामिल थे. कोलकाता पुलिस की तरफ से इस बैठक में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार के अलावा संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग के साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे.
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, महानगर में स्थित इनके दूतावास के अंदर अब तक क्या सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. दूतावास के बाहर कोलकाता पुलिस की तरफ से जो सुरक्षा व्यवस्था की गयी है, उनमें वे और क्या बदलाव चाहते हैं. राजदूतों से बैठक में उनकी सलाह ली गयी. बताया जा रहा है कि अब तक यह बैठक स्थानीय डीसी दफ्तर में होती थी. लेकिन लालबाजार में पुलिस आयुक्त की मौजूदगी में यह पहली बैठक हुई.
इस बैठक में जो सुझाव मिले हैं, उन पर जल्द अमल करने का निर्देश पुलिस आयुक्त ने दिया है. इस बैठक में जिन देशों के राजदूत शामिल नहीं थे, उनके लिए आगामी सप्ताह में बैठक बुलायी गयी है. हालांकि इस बैठक को कोलकाता पुलिस की तरफ से सामान्य बैठक कहा जा रहा है. किसी भी आइपीएस अधिकारी ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ज्ञात हो कि बांग्लादेश के बाद फ्रांस में हुए आतंकी हमले के बाद जहां महानगर की सुरक्षा पहले की तुलना में और भी कड़ी कर दी गयी है, उसी कड़ी में अब कोलकाता पुलिस की तरफ से विभिन्न राष्ट्रों के साथ बैठक कर उनसे सुरक्षा के संबंध में उनकी सलाह ली जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें