Advertisement
कई और लोगों से होगी पूछताछ
नारद स्टिंग मामला आइपीएस एसएमएच मिर्जा से पूछताछ में नये नामों का हुआ खुलासा कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस जल्द ही अन्य लोगों से पूछताछ करेगी. चिह्नित लोगों को कब बुलाया जायेगा इसका फैसला शीघ्र लिया जायेगा. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक आइपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा से पूछताछ में कुछ अन्य […]
नारद स्टिंग मामला
आइपीएस एसएमएच मिर्जा से पूछताछ में नये नामों का हुआ खुलासा
कोलकाता. नारद स्टिंग मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस जल्द ही अन्य लोगों से पूछताछ करेगी. चिह्नित लोगों को कब बुलाया जायेगा इसका फैसला शीघ्र लिया जायेगा. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक आइपीएस अधिकारी एसएमएच मिर्जा से पूछताछ में कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आये हैं.
इसलिए अब उनसे पूछताछ की तैयारी है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि न्यू मार्केट थाना में एक शिकायत दर्ज हुई है. इसकी जांच में जिन लोगों के नाम सामने आयेंगे, सबसे बारी-बारी से पूछताछ की जायेगी. इस मामले में मैथ्यू सैम्युएल से अब तक पूछताछ नहीं हुई है. उनसे भी जल्द पूछताछ के लिए सख्त कदम उठाये जा रहे हैं. अब तक जो दस्तावेज हाथ लगे हैं, उनकी भी जांच हो रही है.
आगे की कार्रवाई जल्द शुरू होगी. ज्ञात हो कि नारद स्टिंग मामले की जांच में कोलकाता पुलिस की तरफ से अब तक दो बार नारद न्यूज के सीइओ मैथ्यू सैम्युएल को समन भेजा जा चुका है. अदालत में मामला चलने का कारण दिखाकर दोनों बार उन्होंने कोलकाता आने से अप्रत्यक्ष रूप से इनकार कर दिया. कोलकाता पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने से पहले कानूनी सलाह ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement