Advertisement
ठेकेदार से रंगदारी मांगने का आरोप
मैनेजर के साथ मारपीट आरोप स्थानीय तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर हावड़ा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम बीच में ही बंद करना पड़ा. आरोप है कि स्थानीय क्लब के सदस्यों ने ठेकेदार से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर क्लब के सदस्यों ने ठेकेदार जितेन सिंह के […]
मैनेजर के साथ मारपीट
आरोप स्थानीय तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर
हावड़ा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम बीच में ही बंद करना पड़ा. आरोप है कि स्थानीय क्लब के सदस्यों ने ठेकेदार से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर क्लब के सदस्यों ने ठेकेदार जितेन सिंह के साथ मारपीट की. इस घटना के बाद सड़क निर्माण का काम बीच में ही बंद कर दिया गया है. घटना उलबेड़िया थाना अंतर्गत उलबेड़िया के दो नंबर ब्लॉक के जोआरगोड़ी ग्राम पंचायत की है. घटना की जानकारी थाने को दी गयी है.
क्या है घटना
जोआरगाड़ी ग्राम पंचायत के तहत नयाचर से मालंचबेड़िया तक साढ़े तीन किलोमीटर का रास्ता प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनाया जा रहा है. इसके ठेकेदार विजयन मेटे हैं. गुरुवार रात स्थानीय क्लब के कुछ सदस्य मौके पर पहुंचे व काम बंद करवाते हुए मैनेजर जीतन सिंह से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी.
आरोप है कि रंगदारी नहीं देने पर मैनेजर की पिटाई की गयी. बताया जा रहा है कि यह क्लब तृणमूल कांग्रेस समर्थित है. साथ ही स्थानीय तृणमूल नेता के कहने पर ही ये सारे युवक रंगदारी मांगने पहुंचे थे. इस घटना के बाद सड़क निर्माण का काम बंद कर दिया गया है. बीच में काम बंद होने की वजह से ग्रामीणों में रोष है.
ग्रामीणों का कहना है कि बहुत दिनों के बाद यहां सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के कारण काम बंद हो गया. इस बारे में पूछे जाने पर ठेकेदार ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मैं इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता हूं. दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement