33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाश्वेता देवी की हालत बिगड़ी, वेंटिलेंटर लगाया गया

कोलकाता : प्रख्यात साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद आज उन्हें वेंटिलेटर लगाया गया. वह एक महीने से भी अधिक समय से एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. डाक्टरों ने कहा कि पिछले 45 दिनों से यहां एक अस्पताल में भर्ती महाश्वेता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है. बेले […]

कोलकाता : प्रख्यात साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद आज उन्हें वेंटिलेटर लगाया गया. वह एक महीने से भी अधिक समय से एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. डाक्टरों ने कहा कि पिछले 45 दिनों से यहां एक अस्पताल में भर्ती महाश्वेता देवी की हालत नाजुक बनी हुई है.

बेले व्यू क्लिनिक अस्पताल के डाक्टरों ने कहा, ‘‘ सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेशन पर लाया गया. उनकी किडनी ठीक ढंग से काम नहीं कर रही है, इसलिए हमने आज उनका डायलिसिस भी किया. उनकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर है.’

देश के विभिन्न हिस्सों में आदिवासियों के कल्याण के लिए अपनी समर्पित सेवा के लिए चर्चित रहीं 90 वर्षीय लेखिका-कार्यकर्ता वृद्धावस्था से जुड़ी कई बीमारियों से ग्रस्त हैं. वह रक्त संक्रमण से भी ग्रस्त हैं. उन्हें एंटीबायोटिक्स दिया गया है. ज्ञानपीठ, पद्म विभूषण और मैगसेसे पुरस्कारों से सम्मानित महाश्वेता देवी लंबे समय से वृद्धावस्था से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही हैं. इस साल की शुरुआत में भी उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें