Advertisement
सॉल्टलेक : डकैती के आरोप में छह गिरफ्तार
चार को 14 दिनों की पुलिस हिरासत दो को 14 दिनों की जेल हिरासत आभूषण व कुछ नकदी बरामद काेलकाता़ पांच दिनों पहले विधाननगर के इसी ब्लाॅक में एक व्यवसायी के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह को गिरफ्तार किया है. उनके नाम सीता राम दास, तपन पुरोहित, मनोज […]
चार को 14 दिनों की पुलिस हिरासत
दो को 14 दिनों की जेल हिरासत
आभूषण व कुछ नकदी बरामद
काेलकाता़ पांच दिनों पहले विधाननगर के इसी ब्लाॅक में एक व्यवसायी के घर हुई डकैती के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह को गिरफ्तार किया है. उनके नाम सीता राम दास, तपन पुरोहित, मनोज दास, राजेश कुमार यादव, राजा हलदर एवं परदेशी यादव हैं.
उन्हें विधाननगर अदालत में पेश किया गया. अदालत ने मामले की सुनावाई के दाैरान मनोज दास, परदेशी यादव, तपन पुरोहित व राजा हलदर को 14 दिनों की पुलिस हिरासत और सीताराम यादव व राजेश यादव को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि आरोपियों की पहचान के लिए राजेश व सीताराम यादव का विधाननगर एसीजेएम कोर्ट में टीआइ परेड कराया गया. पांच जुलाई की रात सॉल्टकलेक के सीई ब्लाॅक के 190 नंबर फ्लैट निवासी अमरनाथ चक्रवर्ती के घर डकैती हुई थी.
घर में उनकी साली व दो बेटियांं थीं. बदमाश उनके सिर पर पिस्तौल सटा कर जबरन घर के अंदर घुस गये थे.
घर में मौजूद तीनों महिलाओं के हाथ-पैर बांध कर उनके शरीर से सारे गहने उतार लिये. उसके बाद घर की आलमारी से सोने के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गये.
कैसे हुआ खुलासा
वारदात के पहले दिन से ही पुलिस को अंदेशा था कि इस घटना में किसी परिचित व्यक्ति का हाथ है. पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान घर के आसपास काम करनेवाले नौकरों पर नजर रखना शुरू कर दिया था. सूत्रों से मिली खबर के आधार पर विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने पास के घर में काम करनेवाले सीताराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
उससे मिली जानकारी के आधार पर मंगलवार की रात पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के झरखाली और बागुइहाटी के जगतपुर इलाके में छापामारी कर अन्य पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में सभी ने डकैती में हाथ होना स्वीकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement