17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से फिर शूटिंग शुरू

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से टालीगंज में जारी गतिरोध फिलहाल खत्म कोलकाता : आखिरकार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद टालीगंज में जारी गतिरोध फिलहाल खत्म हो गया है. उल्लेखनीय है कि टालीगंज में टेक्निशियंस ने 10 घंटे के काम के बाद ओवरटाइम दिये जाने की मांग पर काम बंद कर दिया था. […]

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से टालीगंज में जारी गतिरोध फिलहाल खत्म
कोलकाता : आखिरकार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद टालीगंज में जारी गतिरोध फिलहाल खत्म हो गया है. उल्लेखनीय है कि टालीगंज में टेक्निशियंस ने 10 घंटे के काम के बाद ओवरटाइम दिये जाने की मांग पर काम बंद कर दिया था. टालीगंज में चल रहे सभी मेगा सीरियल्स की शूटिंग बंद हो गयी थी.
बुधवार को सीरियल निर्माता तथा फेडरेशन ऑफ सिने टेक्निशियंस की बैठक हुई थी. हालांकि बैठक के बाद भी कोई समाधान नहीं निकल सका था. बांग्ला मेगा सीरियल्स के प्रसारण पर प्रश्न चिह्न लग गया था. आखिरकार मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य के मंत्री अरूप विश्वास ने फोन कर फेडरेशन और निर्माताओं से फिलहाल शूटिंग जारी रखने के लिए कहा. आगामी 19 जुलाई को सीरियल निर्माताओं और फेडरेशन के साथ सरकार की संयुक्त बैठक होगी. इस बैठक में समस्या का समाधान तलाशा जायेगा.
गुरुवार से टालीगंज में फिर से शूटिंग शुरू हो रही है. फेडरेशन की सचिव अपर्णा घटक ने बताया कि टेक्निशियन लंबे अरसे से यह मांग कर रहे हैं, लेकिन निर्माताओं ने इस संबंध में कोई ध्यान नहीं दिया है. अब हालात काबू से बाहर चले गये हैं. फिल्म निर्माता राज चक्रवर्ती ने कहा कि टेक्निशियंस हड़ताल पर नहीं हैं बल्कि यह निर्माताओं और टेक्नीशियंस के बीच गलतफहमी का नतीजा है. आशा है कि हालात संभल जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें