उसके घरवालों ने बेटी को आत्महत्या के लिए बाध्य करने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. इस आधार पर तपसिया थाने की पुलिस ने फरहा के पति शेख गुलजार (27) समेत उसके ससुराल के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक फरहा ने रविवार देर रात को खुद को कमरे में बंद कर शरीर में आग लगा ली थी. प्राथमिक जांच में आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि फरहा का विवाह शेख गुलजार के साथ छह साल पहले हुआ था. शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए हैं. लेकिन ससुराल में उसके उपर काफी दिनों से अत्याचार हो रहा था. इसके कारण वह हमेशा चिंतित रहती थी. रविवार रात को भी उसके परिवार में झगड़ा हुआ था.
इसमें उसे जान देने के लिए बाध्य किये जाने का आरोप लगा था. इसके कारण उसने यह कदम उठाया. वहीं उसके घरवालों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि अक्सर उसके ससुराल वाले झमेले के बाद उसे आत्महत्या के लिए उकसाते थे. इसी के कारण उसने यह कदम उठाया. तपसिया थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फरहा के होश में आने पर उसका बयान लिया जायेगा. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.