हावड़ा: शिवपुर थाना अंतर्गत बेताइतल्ला फाड़ी के समीप जीटी रोड पर ट्रक के धक्के से एक व्यवसायी की मौत हो गयी. मृतक का नाम प्रभात गुप्ता (40) है. वह नाजीरगंज थाना इलाके के रहनेवाले थे.
दुकान बंद कर घर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक अजीत पासवान को हिरासत में ले लिया है. वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. प्रभात की उक्त इलाके में एक दुकान है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग दो बजे प्रभात गुप्ता अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. वह सड़क के किनारे पैदल चल रहे थे. इस बीच बेताइतल्ला फांड़ी के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद नाराज लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी डय़ूटी पर तैनात नहीं रहते. पुलिसवाले वाहन चालकों से पैसे वसूलने की फिराक में लगे रहते हैं. यही कारण है कि उक्त हादसा हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि मौके पर पुलिस होती, तो हादसे को रोका जा सकता था. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लोग शांत हुए.