17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के बाद फिर बढ़ा नेपाल में पर्यटन

कोलकाता : नेपाल पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. वैदिक समय से जंगल व हिमालय आकर्षण के केंद्र रहे हैं. अप्रैल 2015 में आये भूकंप के बाद नेपाल में पर्यटन व्यवसाय पर काफी असर पड़ा, लेकिन अभी फिर नेपाल में राैनक आ गयी है आैर पर्यटन में बढ़ोत्तरी हुई है. भारत […]

कोलकाता : नेपाल पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. वैदिक समय से जंगल व हिमालय आकर्षण के केंद्र रहे हैं. अप्रैल 2015 में आये भूकंप के बाद नेपाल में पर्यटन व्यवसाय पर काफी असर पड़ा, लेकिन अभी फिर नेपाल में राैनक आ गयी है आैर पर्यटन में बढ़ोत्तरी हुई है.
भारत के अलावा अन्य देशों से भी पर्यटक नेपाल में आ रहे हैं. मार्च 2016 में प्रिंस हैरी ने नेपाल के कई हिस्सों व हिल स्टेशनों की सैर की. यूके के फुटबॉल स्टार डेविड बेकम, हॉलीवुड मूवी स्टार जैकी चैन जैसी हस्तियों ने भी नेपाल की सैर की है.
यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में काैंसुल जनरल ऑफ नेपाल एेककनारायण आर्यल ने दी. उन्होंने बताया कि नेपाल के कुछ स्थान जैसे लुम्बिनी, भक्तपुर, पशुपतिनाथ का मंदिर व हिल स्टेशन पर्यटकों को हर समय लुभाते हैं. यहां पर्यटन को बढ़ाने के लिए नयी नीतियां भी बनायी गयी हैं.
कार्यक्रम में टूरिज्म मार्केटिंग एंड प्रमोशन की निदेशक उज्ज्वला डाली ने कहा कि ठंडे माैसम व प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठाने के लिए विश्व के हर कोने से लोग आ रहे हैं. विशेषकर पोखरा लोगों को काफी पसंद आता है. यहां आने के लिए वीजा की भी जरूरत नहीं है. कई भारतीय शहरों से नेपाल व काठमांडू के लिए हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध है. नेपाल-इंडिया बॉर्डर से एक घंटे में ही हिल स्टेशनों पर पहुंचा जा सकता है.
हाल ही में यहां नेपाल नाउ कैम्पियन शुरू किया गया है, जिसमें नेपाल की वास्तविक स्थिति दिखायी गयी है. काठमांडू से एक घंटे की माउंटेन फ्लाइट के जरिये पर्यटक करीब से माउंट एवरेस्ट का नजारा देख सकते हैं. नेपाल की प्राकृतिक सुंदरता व कुछ लोकप्रिय धार्मिक स्थान हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करते रहेंगे. प्राकृतिक आपदा के बाद भी नेपाल अपनी सुंदरता बनाये हुए है आैर कई पर्यटन कंपनियां भी अब व्यापार की दृष्टि से आगे आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें