Advertisement
बहुमंजिली इमारत से गिरकर महिला की मौत
कोलकाता : संदिग्ध हालत में बहुमंजिली इमारत के पांचवे तल्ले से गिरकर एक महिला की अस्वाभाविक मौत हो गयी. घटना शनिवार को तड़के मानिकतला थाना अंतर्गत धोपा माठ क्षेत्र स्थित इमारत में घटी. मृतका की शिनाख्त उज्जवला सरकार (33) के रूप में हुई है. घटना के बाद उज्जवला को आरजी कर अस्पताल ले जाने पर […]
कोलकाता : संदिग्ध हालत में बहुमंजिली इमारत के पांचवे तल्ले से गिरकर एक महिला की अस्वाभाविक मौत हो गयी. घटना शनिवार को तड़के मानिकतला थाना अंतर्गत धोपा माठ क्षेत्र स्थित इमारत में घटी. मृतका की शिनाख्त उज्जवला सरकार (33) के रूप में हुई है. घटना के बाद उज्जवला को आरजी कर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसके मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार तड़के चार बजे इमारत के पास जोरदार आवाज हुई. इमारत के निकट लोगों ने उज्जवला को लहुलूहान हालत में जमीन पर पड़े देखा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार कुछ महीने पहले परिमल सरकार नामक एक व्यक्ति से उज्जवला का विवाह हुआ था. हाल ही में वह मानिकतला स्थित अपने मायके आयी थी. बताया जा रहा है कि वह किसी बात को लेकर कुछ दिनों से परेशान थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर मौत की अन्य वजह है. हालांकि खबर लिखे जाने तक स्थानीय थाने मेें इस मामले को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement