Advertisement
कोलकाता में विस्फोट की धमकी देनेवाला छात्र धराया
कोलकाता : कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में 100 नंबर पर फोन कर कोलकाता में विस्फोट की खबर देनेवाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी छात्र का नाम अनिर्वाण सान्याल (22) है. वह सेंट पॉल कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के तृतीय वर्ष का छात्र है. फोन कॉल के टावर लोकेशन का पता लगा […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में 100 नंबर पर फोन कर कोलकाता में विस्फोट की खबर देनेवाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी छात्र का नाम अनिर्वाण सान्याल (22) है. वह सेंट पॉल कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के तृतीय वर्ष का छात्र है. फोन कॉल के टावर लोकेशन का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा. गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि लालबाजार के कंट्रोल रूम में शुक्रवार शाम 5.30 बजे किसी युवक ने 100 नंबर पर फोन किया. फोन करनेवाले ने कहा कि कोलकाता में जल्द ही विस्फोट होगा. फोन करनेवाला युवक हिंदी में बातें कर रहा था, लेकिन उसकी आवाज से प्रतीत हो रहा था कि वह हिंदीभाषी नहीं है. इसके बाद युवक का फोन कट गया. इसके बाद लेक थाने में किसी युवक ने फोन किया.
उसने कहा कि मैं दाउद इब्राहिम बोल रहा हूं. इसके बाद ही उसने कोलकाता में धमाके की खबर दी. दोनों फोन करनेवाले की आवाज एक थी. इन दोनों फोन के बाद लालबाजार की तरफ से डीडी विभाग व स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) विभाग के अधिकारियों को सतर्क किया गया और फोन करनेवाले की जांच शुरू की गयी. उसके फोन कॉल को ट्रेस करने के बाद दक्षिण कोलकाता के काकुलिया रोड में रहनेवाले युवक अनिर्वाण सान्याल तक पुलिस पहुंची.
पुलिस ने उससे पूछताछ किया तो पता चला कि उसने शरारत करने के लिए इस तरह का फोन किया था. इस जानकारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से उस फोन को भी जब्त कर लिया गया, जिससे उसने फोन किया था. गरियाहाट थाने में लाकर उससे पूछताछ शुरू हुई तो पता चला कि वह सेंट पॉल कॉलेज का छात्र है.
इस तरह से गलत खबर देकर पुलिस को परेशान करने के साथ लोगों के मन में आतंक फैलाने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा. कोलकाता पुलिस की तरफ से लोगों को इस तरह का फोन नहीं करने को कहा गया है. ऐसा करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement