सुबह शव को देखकर लोगों ने साउथ पोर्ट थाने की पुलिस को इसकी खबर दी. इसके बाद खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना को लेकर कुछ समय के लिए इलाके के लोगों में रोष व्याप्त रहा. मामले में डीसी (पोर्ट) सुदीप सरकार ने बताया कि मृतक के हाथों व गर्दन पर जख्म के निशान मौजूद थे.
इससे लग रहा था कि उसकी हत्या की गयी है लेकिन उसके पैंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. जिसमें उसने अपनी बीमारी के कारण इस तरह के कदम उठाने का जिक्र किया है. इसके अलावा पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में भी सुसाइड करने के संकेत मिले हैं जिसके कारण प्राथमिक तौर पर पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है. स्थानीय थाने की पुलिस के मुताबिक, इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. फिर भी पुलिस अपनी तरफ से इसकी जांच कर रही है.