कोलाघाट के केटीपी हाइस्कूल के दसवीं के छात्र आकाश की इस सफलता से स्कूल के शिक्षकों के अलावा मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं. पिछले चार वर्षों से वह कोलाघाट के कैमेलियन आर्ट स्कूल में चित्रकारी सीख रहा है. वहीं उसने जापान की चित्रकारी प्रतियोगिता के बारे में सुना. संस्था के प्रशिक्षक अमलेंदु दास के सहयोग से प्रतियोगिता में उसने अपनी एक ड्राइंग भेजी. नियमावली में ग्रामीण बंगाल के दृश्य को उभारने की बात कही गयी थी.
उसी तरह आकाश ने अपने गंव के एक मेले का ड्राइंग बनाया. इस ड्राइंग ने पहला स्थान हासिल किया. संस्था की ओर से स्वर्ण पदक तथा प्रशस्तिपत्र उसके घर भेज दिया गया. आकाश के पिता दिलीप मान्ना ने बताया कि बेटे की उपलब्धि से वह बेहद खुश हैं. काफी कष्ट झेल कर वह उसे चित्रकारी सिखाते हैं. वह चाहते हैं कि उनका बेटा देश का नाम रोशन करे.