हावड़ा: उलबेड़िया थानांतर्गत वीरशिवपुर के कालीतल्ला इलाके में बाइक पर सवार दो बदमाशों सरेआम एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली मारने केबाद हमलावर फरार हो गये. घायल हाड़ू प्रमाणिक (40) को स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय नर्सिग होम में भरती कराया गया है. घटना के बाद इलाके में तनाव है. हाडू की पत्नी ने उलबेड़िया थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 11 बजे हाड़ू इलाके में स्थित एक आश्रम से बाहर निकल रहा था. इस दौरान बाइक पर सवार तीन लोग वहां अचानक आ धमके.
उन्होंने हाड़ू को लक्ष्य कर दो गोलियां चलायीं. इसके बाद मौके से फरार हो गये. गोली लगने से हाड़ू अचेत होकर जमीन पर गिर गया. सूत्रों के अनुसार, आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस बाबत ग्रामीण हावड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखेंदु हीरा ने बताया कि घायल व्यक्ति की आपराधिक पृष्ठभूमि है. विभिन्न थानों में उसके खिलाफ कई मामले लंबित हैं. पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.