19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा. ड्रग माफियाओं के बीच गोलीबारी, तीन युवकों को लगी गोली

मालदा: अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं और स्थानीय अफीम कारोबारियों के बीच जमकर गोलीबारी होने से कालियाचक इलाका रणक्षेत्र बन गया. शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे गोलीबारी की यह घटना मालदा शहर से 45 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत के श्रीपुर इलाके में घटी. इसमें तीन अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया घायल हो गये. […]

मालदा: अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं और स्थानीय अफीम कारोबारियों के बीच जमकर गोलीबारी होने से कालियाचक इलाका रणक्षेत्र बन गया. शुक्रवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे गोलीबारी की यह घटना मालदा शहर से 45 किलोमीटर दूर कालियाचक थाना क्षेत्र के मोथाबाड़ी ग्राम पंचायत के श्रीपुर इलाके में घटी.

इसमें तीन अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया घायल हो गये. तीनों ही पंजाब के रहनेवाले हैं. दिनदहाड़े गोलबारी की इस घटना से इलाके में खलबली मच गयी. करीब आधे घंटे तक गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंजता रहा. तीनों घायलों के नाम अमरजीत सिंह (32) रूसी सिंह (31) व आशुतोष सिंह(30) हैं. ये सभी पंजाब के पटियाला इलाके के रहनेवाले हैं.

भारी संख्या में पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. गोली से घायल तीनों अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और थाने ले आयी. बाद में तीनों का मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया.

पटियाला से अफीम खरीदने आये थे

पुलिस ने बताया है कि तीनों ही घायल अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया गिरोह के सदस्य हैं. ये लोग पटियाला से आकर यहां अफीम खरीदते थे. रात को ही ये सभी पटियाला से आकर यहां के एक होटल में रुके हुए थे. इन लोगों ने अफीम के लिए कालियाचक के अफीम करोबारियों से संपर्क किया. इनके पास ढाई लाख रुपये भी थे. इसी पैसे से ये अफीम खरीदना चाहते थे.

शुक्रवार की सुबह कुछ स्थानीय बदमाशों को साथ लेकर ये लोग श्रीपुर इलाके में गये.वहां अफीम न देकर बदमाशों ने इनसे ढाई लाख रुपये छीन लिये. इसके बाद ही दोनों गुटों के बीच भिड़ंत हो गयी.

आरोप है कि दोनों गुटों की ओर से ही गोली चलायी गयी. हालांकि घायल अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफियाओं के पास से कोई आग्नेयास्त्र पुलिस ने बरामद नहीं किया है.

पुलिस ने कालियाचक इलाके के कई ड्रग माफियाओं की पहचान कर ली है. उनकी तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही सभी बदमाश फरार हो गये.पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा है कि जिन तीन लोगों को गोली लगी है. वे सभी पंजाब के रहनेवाले हैं. पुलिस की निगरानी में उनकी चिकित्सा की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें