27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में छात्र की हत्या, बवाल

मालदा. एक स्कूल छात्र की हत्या को लेकर एक बार फिर कालियाचक थाना अंतर्गत यदूपुर ग्राम पंचायत का भागलपुर गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इलाके पर कब्जे को लेकर दो बहिष्कृत तृणमूल नेताओं के बीच जारी जंग ने इस छात्र की बलि ले ली. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों […]

मालदा. एक स्कूल छात्र की हत्या को लेकर एक बार फिर कालियाचक थाना अंतर्गत यदूपुर ग्राम पंचायत का भागलपुर गांव रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इलाके पर कब्जे को लेकर दो बहिष्कृत तृणमूल नेताओं के बीच जारी जंग ने इस छात्र की बलि ले ली. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों लोग 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमा हुए और सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.

मालदा शहर से 15 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की जानकारी मिलते ही कालियाचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही गुस्साये प्रदर्शनकारियों ने उन पर रोड़े बरसाना शुरू कर दिया. भीड़ के रोष को देखकर पुलिस वाले रायफल फेंक जान बचाकर भाग खड़े हुए. प्रदर्शनकारियों के हमले में अनुप मंडल नाम का एक कांस्टेबल का सर फट गया है. उसके साथ ही और दो पुलिस अधिकारी एएसआइ मकलेश्वर रहमान और अभिषेक तालुकदार घायल हुए हैं. इन तीनों को चिकित्सा के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज लाया गया. पुलिस पर हमले की खबर मिलने के बाद अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी रैफ सहित विशाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सात प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. सड़क अवरोध समाप्त होने के कुछ देर बाद राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई. सुबह के सात बजे से करीब तीन घंटे के अवरोध में वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.

बस यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चिलचिलाती धूप मे सड़क पर घंटों खड़े रहकर पुलिस ने ट्राफिक को नियंत्रित किया.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मृत छात्र का नाम साजिर मोमिन(13)है. वह दारियापुर उच्च विद्यालय की छठी कक्षा का छात्र था. आरोप है कि सोमवार की शाम स्थानीय कुख्यात अपराधी बकूल शेख के लोग छात्र को घर के सामने से उठा ले गये थे. काफी ढूंढने के बाद रात के करीब 12 बजे घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित इनायतपुर प्राथमिक विद्यालय के सामने छात्र का शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिये मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
मंगलवार की सुबह छात्र की हत्या की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. भागलपुर स्टैंड के सामने स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी होने लगी. धीरे-धीरे सैकड़ों लोग हाजिर हो गये. मामला गरम होने के बाद गुस्सायी भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर सड़क जाम कर दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इलाके पर कब्जे को लेकर दो बहिष्कृत तृणमूल नेता बकूल शेख और जाकिर शेख के बीच जंग जारी है. इलाके पर अपना दबदबा बरकार रखने को लेकर जारी यह जंग पुरानी है. पुलिस का दावा है कि मृत छात्र के पिता इब्रामिक शेख बहिष्कृत नेता जाकिर शेख के खासमखास हैं. सोमवार की शाम बकूल शेख के लोग इब्राहिम शेख के अपहरण करने के फिराक में थे. इब्राहिम हाथ नहीं लगा तो बदमाश उसके 13 वर्षीय बेटे को उठाकर ले गये.
पेशे से मजदूरों का ठेकेदार और जमीन संबंधी व्यवसाय से जुड़े इब्राहिम शेख ने कहा कि पिछले कई दिनों से बकूल के लोग मेरी हत्या करने की ताक में हैं. सोमवार मुझे ना देख मेरे बेटे को उठाकर ले गये. कालियाचक थाने में बकूल शेख, आजमल शेख, सद्दाम शेख एवं टारजन शेख के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पंचायत पर गाड़ी है नजर: इब्राहिम शेख ने आगे बताया कि जाकिर शेख के अनुयायी तृणमूल पंचायत सदस्यों ने पांच जून को यदूपुर ग्राम पंचायत प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया. लेकिन बकूल शेख के अनुयायी पंचायत सदस्यों ने इस अविश्वास प्रस्ताव को पारित नहीं होने दिया. यदूपुर ग्राम पंचायत की तृणमूल प्रधान आरोपी बकूल शेख की भाभी फरहाना बीबी है.
जाकिर शेख ने पंचायत प्रधान फरहाना बीबी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर ग्राम पंचायत पर कब्जा करने की पहल की थी. इसी को केंद्र कर बकूल शेख व उनके लोग जाकिर शेख व उनके समर्थकों पर हमले कर रहे हैं. इसी वजह से बच्चे की भी हत्या की गयी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक: जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि छात्र हत्याकांड मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है. मूल आरोपी बकूल शेख एवं उनके दल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मुहिम चला रही है. प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. आज के सड़क अवरोध में तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जबकि एक पुलिस गाड़ी को तोड़-फोड़ की गयी है. इलाके में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें