Advertisement
पाठ्यक्रमों में संशोधन के लिए कमेटी गठित होगी
कोलकाता. राज्य में शिक्षा का स्तर व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जहां सरकार शैक्षणिक संस्थानों के कामकाज के लिए नियंत्रक कमेटियां बना रही है, वहीं कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में संशोधन के लिए गंभीरता से विचार कर रही है. इस प्रक्रिया में स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन को उच्च शिक्षा विभाग की अोर […]
कोलकाता. राज्य में शिक्षा का स्तर व गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जहां सरकार शैक्षणिक संस्थानों के कामकाज के लिए नियंत्रक कमेटियां बना रही है, वहीं कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में संशोधन के लिए गंभीरता से विचार कर रही है. इस प्रक्रिया में स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन को उच्च शिक्षा विभाग की अोर से एक निर्देश जारी किया गया है कि विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में संशोधन के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन करे.
इसमें शोध व गहन अध्ययन करने के बाद ही यूजी व पीजी स्तर पर सिलेबस में कुछ बदलाव किया जायेगा. यह सूचना शुक्रवार को काउंसिल सूत्रों ने दी. काउंसिल की सहमति के बाद ही विभाग द्वारा कोई ठोस निर्णय लिया जायेगा. काउंसिल में प्रस्ताव पास होने के बाद स्टेट एडेड यूनिवर्सिटी में इस प्रस्ताव को भेजा जायेगा. कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में इस आधार पर संशोधन होगा, जिससे छात्रों को देश से बाहर जाकर पढ़ने या रोजगार हासिल करने में सहायता मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement