27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्सी लूट की घटनाएं बढ़ीं : नवल

हावड़ा में टैक्सी चालक को जख्मी कर लूटा, तीन गिरफ्तार उत्तरपाड़ा से देर रात हावड़ा आने के दौरान वारदात को दिया अंजाम छह बदमाशों में से तीन गिरफ्तार, तीन फरार बाली थाना क्षेत्र में हुई घटना हावड़ा : महानगर और आसपास के इलाकों में टैक्सी लूट और टैक्सी चालकों से लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. […]

हावड़ा में टैक्सी चालक को जख्मी कर लूटा, तीन गिरफ्तार
उत्तरपाड़ा से देर रात हावड़ा आने के दौरान वारदात को दिया अंजाम
छह बदमाशों में से तीन गिरफ्तार, तीन फरार
बाली थाना क्षेत्र में हुई घटना
हावड़ा : महानगर और आसपास के इलाकों में टैक्सी लूट और टैक्सी चालकों से लूट की घटनाएं बढ़ी हैं. शुक्रवार को भी एक टैक्सी चालक को शिकार बनाया गया. देर रात छह अपराधियों ने टैक्सी चालक को घायल कर लूटपाट की. चालक एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन का सदस्य है. टैक्सी यूनियन एवं चालक आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर टैक्सी चालकों ने बाली थाना के सामने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, जबकि तीन फरार है.
बिपिन बिहारी गांगुली स्ट्रीट निवासी बासो यादव का पुत्र गुरुसहास यादव टैक्सी चालक है. शुक्रवार को वह उत्तरपाड़ा में यात्री को उतारकर करीब सवा एक बजे हावड़ा की तरफ आ रहा था.
बेलूड़ बजार से पहले बाली जीटी रोड पर छह लोगों ने टैक्सी रुकवा हावड़ा जाने की बात कही. गुरुसहास ने उन्हें टैक्सी में बैठा लिया. आगे बैठे दो लोगों ने टाइस बोर्ड तोड़कर टैक्सी के जरूरी कागजात निकाल लिये. विरोध करने पर पीछे बैठे उनके अन्य साथियों ने चाकू से गुरुसहास के गले पर हमला कर दिया. इतने में गश्ती पर निकले पुलिस वाहन पर अपराधियों की नजर पड़ी. पुलिस को देखते ही सभी टैक्सी से उतकर भाग निकले. पुलिस ने घायल चालक को बेलूड़ स्टेट जनरल अस्पताल में भरती कराया. घायल के बयान पर पुलिस ने छह अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
टैक्सी चालकों ने दी चेतावनी
घटना से आक्रोशित टैक्सी चालकों ने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तो रात में टैक्सी नहीं चलायेंगे. यदि ऐसा हुआ तो रात में यात्रियों को काफी परेशानी होगी.
ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाये पुलिस : नवल
मामले की जानकारी मिलने पर घायल चालक को देखने के लिए अस्पताल में एटक समर्थित टैक्सी संगठन के नेता, कार्यकर्ता और चालकों की भीड़ जुट गयी. कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व पश्चिम बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स कोऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि घटना से हावड़ा पुलिस की नाकामी सामने आयी है. इसके खिलाफ मैंने हावड़ा पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. सरकार कहती है कि रात में भी बस और टैक्सियां चलेंगी लेकिन क्या पुलिस चालकों को सुरक्षा मुहैया करा पाएंगी. आए दिन चालकों के साथ ऐसी वारदात हो रही है. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ठोस कदम उठाये.
मामला दर्ज कर लिया गया है. रात में तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये. इनमें से एक को शनिवार को जेल भेज दिया गया. अन्य दो आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.
विकास दत्ता, बाली थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें