19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा गार्ड हत्याकांड: कई प्रभावशाली लोगों के संलिप्त होने की आशंका, कैदी के फोन टैपिंग से मिला सुराग

हावड़ा: हावड़ा थाना अंतर्गत राउंड टैंक लेन स्थित शांतिनिकेतन अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड विजय मल्लिक हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझ जायेगी. हावड़ा जिला संशोधनागार में बंद एक कैदी का मोबाइल टैपिंग करने पर पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. कैदी द्वारा फोन पर की गयी बातचीत से सिटी पुलिस की खुफिया विभाग को पता […]

हावड़ा: हावड़ा थाना अंतर्गत राउंड टैंक लेन स्थित शांतिनिकेतन अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड विजय मल्लिक हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझ जायेगी. हावड़ा जिला संशोधनागार में बंद एक कैदी का मोबाइल टैपिंग करने पर पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. कैदी द्वारा फोन पर की गयी बातचीत से सिटी पुलिस की खुफिया विभाग को पता चला गया है कि हत्या किसने की है.

कौन-कौन लोग इस हत्याकांड से जुड़े हैं. छह जून की रात बांसतल्ला घाट से पुलिस ने लक्खी मंडल नामक एक अपराधी को वन शटर के साथ गिरफ्तार किया था. उस रात विक्रम मंडल भागने में सफल रहा. इस घटना के 11 दिन बाद 17 जून की देर शाम सुरक्षा गार्ड विजय की हत्या कर दी गयी. सिटी पुलिस की खुफिया विभाग ने जब हत्याकांड की जांच शुरू की तो उसे कैदी लक्खी मंडल पर शक हुआ. इसके बाद उसके फोन की टैपिंग शुरू की गयी. इससे हत्याकांड से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा हुआ.

जेल में बंद लक्खी ने विक्रम को फोन कर पूछा था कि बंदूक कहां है? विक्रम ने जवाब दिया कि उस बंदूक से काम हो गया. पुलिस को यकीन हो गया कि जिस बंदूक के बारे में दोनों बातचीत कर रहे थे उसी से गार्ड की हत्या की गयी है. इसके बाद खुफिया विभाग ने विक्रम मंडल को गिरफ्तार किया. फिर बारी-बारी से अन्य तीन आरोपी दिलीप साव, सोमनाथ दास एवं प्रहलाद सिंह को पकड़ा. सभी आरोपी फिलहाल 10 दिन की पुलिस रिमांड पर हैं.
और लोगों की हो सकती गिरफ्तारी
कुछ आैर लोगों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है. गार्ड विजय मल्लिक की जमीन सबसे पहले एक स्थानीय प्रमोटर खरीदना चहता था. लेकिन गार्ड ने जमीन दूसरे प्रमोटर को बेच दी थी. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी दिलीप साव है. लेकिन सूत्रों पर यकीन करें तो दिलीप ने किसी के कहने पर वारदात को अंजाम दिया है. खुफिया विभाग सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. लेकिन यह साफ है कि इस हत्याकांड में कुछ प्रभावशाली लोग भी शामिल हैं. हालांकि पुलिस अभी उनके नाम का खुलासा नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें