19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व एसपी संग वीडियो कांफ्रेंस करेंगे परिवहन मंत्री

कोलकाता: परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी जल्द ही राज्य के सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा आेवरलोड माल वाहनों व टोटो समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के अनुसार श्री अधिकारी यह बैठक अगले सप्ताह करनेवाले हैं. इस बातचीत में वह मुख्य रूप से माल वाहनों के आेवरलोड की […]

कोलकाता: परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी जल्द ही राज्य के सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा आेवरलोड माल वाहनों व टोटो समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के अनुसार श्री अधिकारी यह बैठक अगले सप्ताह करनेवाले हैं. इस बातचीत में वह मुख्य रूप से माल वाहनों के आेवरलोड की समस्या को नियंत्रण में लाने पर जोर देंगे.
गौरतलब है कि जांच में यह बात सामने आयी है कि परिवहन विभाग में अधिकतर समस्या व सड़क हादसे वाहनों के अतिरिक्त भार ढोने के कारण ही होते हैं. इसलिए परिवहन मंत्री आेवरलोड की समस्या को हर हाल में नियंत्रण में लाने व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देंगे. यह भी ध्यान देने की बात है कि दूसरी बार सत्ता में आने के बाद टाउनहॉल में आयोजित पहली प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने टोटो समस्या का हल तलाशने के लिए चार मंत्रियों की एक कमेटी गठित की थी. कलकत्ता हाइकोर्ट ने भी टोटो के मुद्दे पर अपना कड़ा रुख जाहिर किया है.

उधर, सरकार ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय में दायर अपने हलफनामे में अदालत को यह जानकारी दी है कि अब राज्य में किसी नये टोटो को इजाजत नहीं दी जायेगी आैर सरकार इस समस्या का हल निकालने के लिए गंभीर है. सरकार के इस रुख के मद्देनदर परिवहन मंत्री इस वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डीएम व एसपी को टाेटो के विषय में कुछ महत्वपूर्ण हिदायत दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें