Advertisement
संदिग्ध हालत में जल कर वृद्ध की मौत
मानिकतला कोलकाता : पति कमरे में जल रहा था और पत्नी बगल वाले कमरे में टीवी देख रही थी. महानगर में एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आयी है, जहां संदिग्ध अवस्था में जल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना मानिकतला थाना अंतर्गत सीआइटी स्कीम (8) के मानिकतला हाउसिंग इस्टेट की है. मृतक […]
मानिकतला
कोलकाता : पति कमरे में जल रहा था और पत्नी बगल वाले कमरे में टीवी देख रही थी. महानगर में एक ऐसी ही घटना प्रकाश में आयी है, जहां संदिग्ध अवस्था में जल कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. घटना मानिकतला थाना अंतर्गत सीआइटी स्कीम (8) के मानिकतला हाउसिंग इस्टेट की है. मृतक की शिनाख्त रंजीत कुमार बराट (63) के रूप में हुई है. वह सीइएससी का रिटायर्ड अधिकारी था.
घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी हतप्रभ हैं.पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात मानिकतला हाउसिंग इस्टेट के ब्लॉक-जी स्थित फ्लैट नंबर पांच से धुंआ निकलते देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर दमकल विभाग के दो इंजनों को भेजा गया. मौके पर मानिकतला थाना की पुलिस भी पहुंची. फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था. दमकलकर्मी दरवाजे को तोड़ कर कमरे के अंदर घुसे. फ्लैट के एक कमरे से सुतपा बराट (54) यानी रंजीत की पत्नी को बाहर निकाला गया. पास के ही अन्य कमरे से रंजीत को झुलसा अवस्था में बरामद किया गया. आरजी कर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. स्थानीय लोग इस मामले में सुतपा की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, घटना के दौरान सुतपा कमरे में टीवी देख रही थी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले को लेकर सुतपा से पूछताछ कर रही है. इधर घटना की जानकारी मृतक की बेटी को दी गयी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही कहना मुनासिब होगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का. घटनास्थल की फोरेंसिक जांच करायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement