हावड़ा: गोलाबाड़ी थानांतर्गत मैकेंजी लेन स्थित सूर्या अपार्टमेंट के सातवें तल्ले पर स्थित एक फ्लैट से लाखों रुपये के गहने चोरी हो गये. चोरों ने बंद दरवाजा का लॉक खोल कर फ्लैट के अंदर प्रवेश किया व आलमारी के अंदर रखे गहनों को चुरा कर चंपत हो गये. यह घटना उस समय घटी, जब गृहिणी सब्जी लाने के लिए बाजार गयी थी और उनकी चाची एक कमरे में सोयी थी.
महज आधे घंटे के अंदर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गृहिणी कुसुम सोनी ने बताया कि चोरों ने नकली गहने नहीं चुराये हैं. लगभग दो आलमारी के लॉकर में रखे लगभग छह लाख रुपये के सोने व चांदी के गहनों को चोरों ने चुराया है. घटना की शिकायत कुसुम ने थाने में दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.गृहिणी कुसुम ने बताया कि पति व परिवार के बाकी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिए भागलपुर गये हैं. शुक्रवार सुबह तीन बच्चे स्कूल चले गये.
चाची एक कमरे में सोयी थी. कुसुम सब्जी लाने के लिए सुबह 8.30 बजे फ्लैट से नीचे उतरी. तकरीबन आधे घंटे बाद कुसुम वापस आयी. देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है. अंदर जाते ही उसने देखा कि आलमारी के अंदर रखा सामान पूरी तरह बिखरा हुआ है, जबकि लॉकर से लाखों रुपये के असली गहने गायब हैं. चोरों ने आलमारी खोल कर सारे गहने चुरा लिये, लेकिन चाची को इसकी भनक तक नहीं लगी. कुसुम ने बताया कि जिस कमरे में चाची सोई थी, उस कमरे में चोरी नहीं हुई है.