कोलकाता: शराब पीने को लेकर हुए विवाद के दौरान एक मकान मालिक ने गुस्से में आकर अपने किरायेदार का चाकू से गर्दन रेत दिया. घायल किरायेदार का नाम जयनुल हक (50) बताया गया है. गंभीर हालत में उसे एक गैर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बतायी है.
घटना प्रगति मैदान थानांतर्गत साउथ टेंगरा रोड इलाके में रविवार देर रात घटी. पुलिस के मुताबिक काफी दिनों से जयनाल का अपने मकान मालिक हरिराज बंशी (50) के साथ विवाद चल रहा था. रविवार की रात हरि राज अपने घर के बाहर अन्य साथियों के साथ शराब पी रहा था. काफी समय से शराब पीते हुए गाली-गलौज करने से परेशान होकर जयनुल ने इसका विरोध किया और अपने घर में जाकर शराब पीने की सलाह दी.
जयनाल के बेटे का आरोप है कि पिता की बात को सुन कर हरि राज गुस्से में आग बबूला हो गया और घर जाकर एक चाकू लेकर बाहर आया. उसे लगा कि वह सिर्फ धमकाने के लिए चाकू लेकर आया है, लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाता, तब तक हरि राज ने चाकू से उसका गर्दन रेत दिया.
गंभीर हालत में इएम बाइपास के एक गैर सरकारी अस्पताल में ले जाने पर उसकी हालत चिंताजनक बनी है. जयनुल हक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आइपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसी (दक्षिण पूर्व विभाग) देवब्रत दास ने बताया कि घटना की हकीकत का पता लगाने के लिए पुलिस घर के आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.