27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा में होगा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, नवनिर्वाचित विधायकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

कोलकाता: विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए विधानसभा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. 17 जून को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के साथ विधानसभा का सत्र शुरू होगा. इस सत्र के पहले विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. […]

कोलकाता: विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण के लिए विधानसभा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. 17 जून को राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के अभिभाषण के साथ विधानसभा का सत्र शुरू होगा. इस सत्र के पहले विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा.

इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सौगत राय के साथ-साथ पूर्व मंत्री व वामपंथी नेता प्रबोध चंद्र सिन्हा संसदीय कार्यशैली की रूपरेखा रखेंगे. इस सत्र के दौरान विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारी भी वक्तव्य रखेंगे. इस विधानसभा चुनाव में 115 नये सदस्य निर्वाचित हुए हैं और इनमें 88 सदस्य पूरी तरह से फर्स्ट टाइमर हैं.

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नोत्तर काल, उल्लेख काल, शून्य ऑवर आदि के संबंध में विधायकों को जानकारी दी जायेगी. इसके साथ ही विधानसभा के नियमों से भी उन्हें अवगत कराया जायेगा. विधायक कैसे अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं उठायेंगे तथा उन समस्याओं को उठाने की पद्धति क्या होगी. इस प्रशिक्षण शिविर में जानकारी दी जायेगी.

इसके साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों को संसदीय नीति, नियम व परंपरा से भी अवगत कराया जायेगा. उन्हें यह जानकारी दी जायेगी कि कार्य स्थगन प्रस्ताव कैसे लाया जाता है या फिर बहस के दौरान किस तरह से अपने इलाके की समस्याएं उठायी जाती हैं. विधानसभा सचिवालय का कहना है कि प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने संसदीय जीवन के 30 वर्षों के अनुभवों को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ साझा करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें