हावड़ा. हावड़ा नगर निगम से फरियादियों को कोई सुविधा नही मिल पा रही है. सुबह से शाम तक दर्जनों फरियादी आते हैं और संबंधित अफसरों का इंतजार कर वापस घर चले जाते हैं. लोगों का आरोप है कि कुछ कर्मचारी और अफसर अपने दफ्तरों से नदारद रहते हैं. न समय से आते हैं और न समय से जाते हैं. कुछ अफसर दफ्तर में बैठे मिल भी जायें, तो फारियादियों की शिकायत को सुन उन्हें निस्तारण के लिए नयी तारीख देकर टाल देते हैं.
मंगलवार को 10 बजे के बाद नगर निगम में फरियादियों का आना शुरू हो गया. कर्मचारियों ने दफ्तर तो सब खोल दिये, लेकिन कुछ दफ्तरों में दोपहर तक अफसर नही पहुंचे. अपनी शिकायतों को लेकर आये फारियादी घंटों इंतजार के बाद वापस लौटने पर मजबूर होते दिखे.
हावड़ा निवासी एक फरियादी ने बताया वह गली में जलजमाव की शिकायत को लेकर चार बार नगर निगम आ चुका है, लेकिन उसे अभी तक कोई अफसर ऐसा नहीं मिला, जो उसकी शिकायत को सुनने के बाद निस्तारण करा सके. हावड़ा की राधारानी कॉलोनी में दो दिनों से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है. शिकायत के लिए लोग आये, लेकिन अफसर अपने दफ्तरों से नदारद मिले. इस संबंध में मेयर से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.शिकायतों का निस्तारण नहीं होने पर हावड़ा नगर निगम में कई बार हंगामा हो चुका है.
फरियादियों का कहना है कि कुछ अफसर तो ऐसे हैं, जो शिकायत सुनने के बाद या पत्र को पढ़ने के बाद निस्तारण के लिए हर बार नयी तारीख देकर लौटा देते हैं और निस्तारण नही करते हैं. इसके चलते एक महीने के अंदर दो बार नगर निगम में हंगामा हो चुका हैं. गुस्साये फरियादी फिर कभी भी हंगामा कर सकते हैं.